अमेरिकी बाजार में लौटी हरियाली, डॉव जोंस 216 उछला

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार बढ़त आयी।

बीते रविवार फ्रांस में हुए चुनावों में सेंट्रिस्ट इमॅन्यूएल मैक्रॉन को बढ़त मिली जिसका अमेरिकी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। मैक्रॉन का मुकाबले राष्ट्रपति चुनाव दूसरे दौर में दक्षिमपंथी यूरोस्कोपेटिक उम्मीदवार मरीन ले पेन से होगा, जिन्हें आप्रवासी विरोधी के रूप में जाना जाता है। हालाँकि विश्व में कई राजनैतिक और तनावपूर्ण मामलों के मद्देनजर निवेशक बहुत संभल के फैसले ले रहे हैं।
इस बीच सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 216.13 अंक (1.05%) चढ़ कर 20,763.89 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 73.3 अंक (1.24%) की मजबूती दिखी और यह 5,983.82 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 25.46 अंक (1.08%) की मजबूती आयी और यह 2,374.15 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.79% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 49.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 25 अप्रैल 2017)