कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
रविवार को फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनावों में सेंट्रिस्ट इमैनुएल मैक्रॉन की जीत का कोई खास असर अमेरिकी बाजार पर नहीं पड़ा। एसऐंडपी के 11 में से सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गयी, जिनमें मेटेरियल इंडेक्स में 0.91% की गिरावट आयी और तेल की कीमतों में बढ़त से ऊर्जा शेयर 0.7% मजबूत हुए।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 5.34 अंक (0.03%) की बढ़त के साथ 21,012.28 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.9 अंक (0.03%) की मामूली बढ़त दिखी और यह 6,102.66 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) सपाट 2,399.38 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.45% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 46.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार मिला-जुला बंद हुआ। (शेयर मंथन 09 मई 2017)