पहले दिन हुडको (HUDCO) आईपीओ 63% सब्सक्राइब्ड

हाउसिंग और शहरी इन्फ्रा परियोजनाओं को कर्ज देने वाली राज्य स्वामित्व वाली कंपनी हुडको के आईपीओ को पहले दिन बेहतर प्रतिक्रिया मिली।

सोमवार को इसके आईपीओ को 63% तक सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रीटेल निवेशकों के कोटे में 1.52 गुना आवेदन मिले। 50-60 रुपये के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 11 मई तक खुला रहेगा। इसका लॉट आकार 200 शेयरों का है। रीटेल निवेशकों और कर्मचारियों को ऑफर प्राइस पर 2 रुपये की छूट दी गयी है। हुडको आईपीओ के माध्यम से सरकार की 1224 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घट कर 89.8% रह जायेगी। इस आईपीओ में सरकार ने कुल 20,40,58,747 शेयर ऑफर फोर सेल के जरिये बिक्री के लिए रखे हैं, जिसमें 12,91,36,800 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त किये गये हैं।
हुडको ने बाजार नियामक सेबी को जनवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था और 10 मार्च सेबी ने मंजूरी दे दी थी। कंपनी के शेयरों को बीएसई के साथ ही एनएसई पर भी सूचिबद्ध किये जाने का प्रस्ताव है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)