हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ अमेरिकी शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

कल समाप्त हुए सप्ताह में एसऐंडपी 500 और डॉव जोंस में गिरावट आयी, जो पिछले एक महीने में पहली बार हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पूर्व फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर जेम्स कोमे को अचानक बर्खास्त किये जाने से अनिश्चित राजनीतिक वातावरण बन गया है, जिससे इस समय बाजार पर निवेशकों की ओर से दबाव है।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 22.81 अंक (0.11%) की गिरावट के साथ 20,896.61 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 5.55 अंक या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 6,121.23 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 3.54 अंक (0.15%) की मामूली गिरावट आयी और यह 2,390.90 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.02% की मामूली बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 47.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ हुआ। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)