मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत से इसके दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 30,570.97 के बंद स्तर मुकाबले करीब पौने 10 बजे 122.70 अंक या 0.40% की कमजोरी के साथ 30,448.27 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 42.80 अंक या 0.45% गिर कर 9,395.45 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में इससे कहीं ज्यादा गिरावट आयी है। बीएसई मिडकैप में 2.51% और बीएसई स्मॉल कैप में 2.94% की कमजोरी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 2.69% और निफ्टी स्मॉल 100 3.69% नीचे हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से केवल 8 शेयर ही हरे निशान में हैं। इनमें मारुति 1.91%, विप्रो 1.08%, एचडीएफसी 0.78% और टीसीएस 0.71% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में गेल 5.48%, सन फार्मा 5.35%, अदाणी पोर्ट्स 2.53% सिप्ला 2.27% और एनटीपीसी 1.77% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में कमजोरी है, जबकि केवल 13 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)