अमेरिकी बाजार हुआ मजबूत, डॉव जोंस 74 अंक ऊपर

बुधवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त आयी, जिससे एसऐंडपी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा।

कल फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत भी दिये गये, जबकि दूसरी ओर डॉलर में गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा ओपेक की बैठक में तेल उत्पादन में कटौती पर चर्चा की खबर से कच्चे चेल की कीमतों में बी गिरावट दर्ज की गयी।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 74.51 अंक (0.36%) की बढ़त के साथ 21,012.42 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 24.31 अंक (0.40%) की बढ़त दिखी और यह 6,163.02 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 5.97 अंक (0.25%) की मजबूती आयी और यह 2,404.39 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.21% की हल्की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 51.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार के साथ ही कल यूरोपीय बाजार के प्रमुख सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन 25 मई 2017)