बेहतर आर्थिक आँकड़ों से चढ़ा अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 135 अंक उछला

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में उछाल आयी, जिससे इसके तीनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

कल नये आर्थिक आँकड़ों की घोषणा की गयी, जिससे अर्थव्यवस्था की गति बेहतर होने के संकेत मिले। एडीपी निजी क्षेत्र की रोजगार रिपोर्ट में बताया गया कि मई के दौरान अमेरिका में 2,53,000 नयी नौकरियाँ तैयार हुईं, जबकि अर्थशास्त्रियों ने महज 1,85,000 नौकरियों का अनुमान लगाया था।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 135.53 अंक (0.65%) की बढ़त के साथ 21,144.18 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 48.31 अंक (0.78%) की बढ़त दिखी और यह 6,246.83 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 18.26 अंक (0.76%) की मजबूती आयी और यह 2,430.06 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.08% की मामूली बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 48.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार के प्रमुख सूचकांक भी हरे निशान में रहे। (शेयर मंथन 02 जून 2017)