अमेरिका बाजार में भारी गिरावट, नैस्डैक 100 अंक लुढ़का

अमेरिकी सीनेट में हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी के कारण मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।

सीनेट के इस कदम से राष्ट्रपति डोनाल्ड के घरेलू एजेंडे पर सवाल खड़ा हो गया है। वहीं बाजार में हेल्थकेयर सेक्टर में 0.9% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि केवल वित्तीय सेक्टर 0.5% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। कल एसऐंडपी में पिछले 6 हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट आयी और यह 31 मई के बाद निचले स्तर पर बंद हुआ।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 98.89 अंक (0.46%) की गिरावट के साथ 21,310.66 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 100.53 अंक या 1.61% की कमजोरी के साथ 6,146.62 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 19.69 अंक (0.81%) की गिरावट आयी और यह 2,419.38 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.94% की बढ़त दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी कमजोरी के साथ हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)