नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ अमेरिकी बाजार

मंगलवार को वित्तीय तथा बैंक शेयरों में आयी मजबूती से अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

हालाँकि आईफोन के नये संस्करण के लॉन्च के बाद ऐप्पल में आयी गिरावट ने अमेरिकी बाजार में हुई बढ़त को कम कर दिया। उत्तर कोरिया और अमेरिका की बीच हुई थोड़ी शांति और तूफान इर्मा के आशंका से कम तबाही मचाने के बाद निवेशकों ने एक बार फिर से जोखिम भरी संपत्तियों में निवेश शुरू कर दिया है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 61.49 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 22,118.86 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 22.02 अंक या 0.34% की मजबूती के साथ 6,454.28 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 8.37 अंक या 0.34% की मजबूती के साथ 2,496.48 पर बंद हुआ। इसके अलावा मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.33% की मजबूती दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 48.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार में भी वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)