फेडरल बैंक (Federal Bank) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने फेडरल बैंक (Federal Bank) के लिए 110-112 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 132-135 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 100 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 15 सितंबर को फेडरल बैंक का शेयर 115.25 रुपये पर बंद हुआ। 26 दिसंबर 2016 को यह शेयर 61.80 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 16 जून 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 122.40 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 98.00 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इस शेयर के लिए लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि के लिए रुझान सकारात्मक है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार 105-122 के स्तरों पर कारोबार करने के बाद अंतिम सप्ताह के दौरान 3.5% से अधिक मजबूती के साथ फेडरल बैंक 115 रुपये की पुरानी बाधा को पार करके उसके ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा, वॉल्यूम गतिविधि में वृद्धि दर्शाती है कि आने वाले दिनों में इसमें खरीदारी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)