अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल, डॉव जोंस 152 अंक चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

कल के सत्र में मैटेरियल, इंडस्ट्रियल और वित्तीय शेयरों में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयी। थॉमसन रॉयटर्स डैटा के अनुसार कल अमेरिकी बाजार में करीब 630 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जो पिछले 20 कारोबारी सत्रों का औसतन आँकड़ा भी है।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 152.51 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 22,557.60 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 20.76 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 6,516.72 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 9.76 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 2,529.12 पर बंद हुआ। इसके अलावा सोमवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.15% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार में भी बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)