नये शिखर पर अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 113 अंक चढ़ा

गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

अमेरिकी कॉन्ग्रेस के बजट प्रस्ताव पर समझौते के नजदीक पहुँचने के साथ निवेशकों ने कर निरीक्षण की उम्मीदों में वृद्धि का लाभ उठाया।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 113.75 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 22,775.39 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 50.73 अंक या 0.78% की वृद्धि के साथ 6,585.36 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 14.33 अंक या 0.56% की मजबूती के साथ 2,552.07 पर बंद हुआ। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.59% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.79 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार मिला-जुला रहा। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)