एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने माइंडट्री (Mindtree) के लिए 474-477 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 520-530 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 455 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 06 अक्टूबर को माइंडट्री का शेयर 480.05 रुपये पर बंद हुआ। 09 नवंबर 2016 को यह शेयर 399 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 06 जून 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 565.90 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट पर कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 493.41 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि 550 रुपये से तीखी गिरावट के बाद इसे 440 रुपये पर सहारा मिला। इसके बाद यह 5 हफ्तों से 440-470 रुपये के स्तरों पर ठहरा (कंसोलिडेट) रहा और कल समाप्त हुए सप्ताह में 3% तेजी के साथ इस दायरे से ऊपर उठ गया। इसके अलावा यह शेयर दैनिक चार्ट पर एक उल्टा हेड ऐंड शोल्डर बना रहा था। साथ ही इसने नेकलाइन ब्रेकआउट करके नयी चाल पकड़ ली है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2017)