अमेरिकी बाजार में बढ़त जारी, नैस्डैक 6,600 के पार

फेडरल रिजर्व की सितंबर नीति बैठक के बाद सामने आयी रिपोर्ट से ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीदों को बल मिला, जिसके बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती आयी।

इसके अलावा कैटालोनिया के स्वतंत्र होने में रुकावट से यूरो, डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। मुद्रा निवेशकों ने मुद्रा समूह के मुकाबले डॉलर को दो सप्ताह के निचले स्तर पर धकेल दिया है।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 42.21 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 22,872.89 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 16.3 अंक या 0.25% की वृद्धि के साथ 6,603.55 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.6 अंक या 0.18% की मजबूती के साथ 2,555.24 पर बंद हुआ। इसके अलावा बुधवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.74% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 51.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार सपाट रहा। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)