कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
इसके तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें नैस्डैक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा। अमेरिकी बाजार में निवेशक इस समय कंपनियों के वित्तीय नतीजों के सत्र पर दाँव लगा रहे हैं। इसी कारण निवेशकों ने मुद्रास्फीति और खुदरा बिक्री आँकड़ों के उम्मीद से हल्के आर्थिक डैटा को भी झेल लिया।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 30.71 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 22,871.72 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 14.29 अंक या 0.22% की वृद्धि के साथ 6,605.80 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 2.24 अंक या 0.09% की मजबूती के साथ 2,553.17 पर बंद हुआ। इसके अलावा शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.65% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 51.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार हल्के बदलाव के साथ समाप्त हुआ। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)