आज लॉजिस्टिक्स (Logistics) कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
दरअसल वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर को इन्फ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने का ऐलान किया है। सरकार के इस निर्णय से लॉजिस्टिक्स कंपनियाँ प्रतिस्पर्धी दरों पर वित्त जुटा सकेंगी और भारत के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। लॉजिस्टिक्स को इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टेटस देने का विचार वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने पेश किया था। इसके बाद बीएसई में करीब सवा 12 बजे महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में 2.39%, वीआरएल लॉजिस्टिक्स में 3.72%, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में 0.85%, श्रेयास शिपिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स में 3.36%, सिकाल लॉजिस्टिक्स में 2.34% और बेस्ट स्टील लॉजिस्टिक्स में 1.56% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)