एचसीएल टेक (HCL Tech) को 1,046.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 1,046.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 14% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में एचसीएल टेक की प्रति शेयर आय (EPS) 66.99 रुपये होगी, जिस पर 15.62 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,046.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह वैश्विक कंपनियों को डिजिटल प्रौद्योगिकी परिवर्तन के माध्यम से अपने व्यवसाय को फिर से री-इमेजिन और ट्रांसफॉर्म करने में सहायता प्रदान करती है। एचसीएएल टेक के अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में इसकी अचर मुद्रा आमदनी 10.5% से 12.5% के आस-पास बढ़ेगी, जो कि 30 सितंबर 2017 के आधार पर डॉलर में 12.1% से 14.1% है। साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन (एबिट) के 19.5%-20.5% रहने की संभावना है। ब्रोकिंग फर्म का तर्क है कि एचसीएल ने 2017 की सितंबर तिमाही में 50 लाख डॉलर से ज्यादा वाले 24, 1 करोड़ डॉलर से अधिक वाले 11, 2 करोड़ डॉलर से अधिक वाले 2, 4 करोड़ डॉलर से अधिक वाले 3, 5 करोड़ डॉलर से अधिक वाले 5 और 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा वाला 1 क्लाइंट जोड़े हैं। साथ ही कंपनी ने अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर व्यापारिक मूल्य प्रदान करने हेतू नोट्स, डोमिनोज़, स्मार्ट क्लाउड नोट्स, वर्स और सेम टाइम जैसे सॉल्युशंस के लिए आईबीएम (IBM) के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि एचसीएल टेक की सेवा उन्मूलन दर सितंबर 2017 तिमाही में 18.6% रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16.20% थी। वहीं 30 जून 2017 में 1,17,781 से बढ़ कर 30 सितंबर तक इसके कर्मियों की संख्या 1,19,040 हो गयी। कंपनी प्रबंधन के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि की तुलना में आमदनी 11.7% और शुद्ध आय 11.4% की दर से बढ़ी। वहीं इसके मुख्य 20 उपभोक्ताओं ने कंपनी की औसत से अधिक तेजी हासिल की, जो कंपनी के क्लाइंट पार्टनर प्रोग्राम क बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)