चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) के लिए 1,280-1,290 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,410-1,440 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,230 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 12 जनवरी को चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शेयर 1,310.80 रुपये पर बंद हुआ। 10 मार्च 2017 को यह शेयर 912 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 08 जनवरी 2018 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,353.80 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1,167.13 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर के संबध जिक्र करते हुए कहा है कि इसके लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक अनुमान सकारात्मक लगे रहे हैं। इस शेयर ने एक सप्ताह में 1,150 रुपये से 1,300 रुपये तक की शानदार छलाँग लगायी थी और इसके बाद 8 हफ्तों तक यह 1,250-1,320 रुपये के दायरे में झूलता (कंसोलिडेशन) रहा। अब इसने साप्ताहिक चार्ट पर 'बुल फ्लैग पैटर्न' बनाया है, जो तेजी का रुझान है। पिछले हफ्ते, स्टॉक ने बेहतर मात्रा के साथ पैटर्न ब्रेकआउट किया है, इसलिए आने वाले दिनों में इसमें खरीदारी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)