सेंसेक्स 820 अंक टूटा, निफ्टी 10,800 के नीचे

बाजार बंद होने से आधा घंटे पहले सेंसेक्स में 820 अंकों की भारी गिरावट है।

साथ ही निफ्टी भी 10,800 के नीचे फिसल गया है। इस समय आईटी, हेल्थकेयर और फार्मा आदि सभी सेक्टर लाल निशान में हैं। कल आये बजट का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बजट में सरकार ने लंबी अवधि के पूँजी लाभ को दोबारा लागू करने का ऐलान किया। आज सेंसेक्स की बात करें तो 200 अंकों की गिरावट के बाद इसका रुछ लगातार नीचे की ओर रहा, जबकि यही हाल निफ्टी का भी रहा है। निफ्टी ने 78 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत की थी, जो बढ़ते-बढ़ते 244 अंकों की हो गयी है। दूसरी ओर अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों के बाद आज यूरोपियन बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)