अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल, डॉव जोंस 253 अंक ऊपर

बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।

कल बाजार को फेसबुक, अमेजन और ऐप्पल जैसे दिग्गज शेयरों ने फिर से फायदा पहुँचाया। फेसबुक में 3.7% और अमेजन तथा ऐप्पल दोनों में 1.8% की बढ़त आयी।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 253.04 अंक या 1.03% की बढ़ोतरी के साथ 24,893.49 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 130.10 अंक या 1.86% की बढ़त के साथ 7,143.62 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 35.69 अंक या 1.34% की मजबूती के साथ 2,698.63 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 2.33% की गिरावट के साथ 60.60 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)