एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयरों में 300-303 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 330-335 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 288 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में गुरुवार 01 मार्च को इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर 306.15 रुपये पर बंद हुआ। 23 मई 2017 को यह शेयर 193.36 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 01 जनवरी 2018 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 344.90 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 279.31 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर के संबध में जिक्र करते हुए कहा है कि अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूने के बाद शेयर पर बिकवाली का दबाव पड़ा, जिससे यह एक झटके में 275 के स्तर तक फिसला। इसके बाद 5 हफ्तों तक 280-310 रुपये के दायरे में झूलते (कंसोलिडेट) हुए इसने साप्ताहिक चार्ट पर 'निरंतर त्रिभुज' की आकृति बनायी, जो कि तेजी का रुझान है। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस में मात्रा में शानदार वृदधि देखी गयी, जो भविष्य में शेयर के लिए सकारात्मक रुझानों का संकेत है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)