एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने टाइटन (Titan) के लिए 865-875 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 950-970 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 820 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 16 मार्च को टाइटन का शेयर 879.25 रुपये पर बंद हुआ। 27 मार्च 2017 को यह शेयर 440.75 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 09 जनवरी 2018 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 938.50 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 713.74 रुपये पर चल रहा है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर के संबध में कहा है कि इसके लिए छोटी, मध्य और लंबी अवधि के लिए रुझान सकारात्मक दिख रहे हैं। साप्ताहिक चार्ट पर यह उच्चतम शिखर औऱ उच्चतम तलहटियों में कारोबार कर रहा है, जो तेजी का संकेत है। इसके अलावा सकारात्मक रुझानों के साथ यह पिछले 5 हफ्तों से 780-830 रुपये के सीमित स्तरों में झूल (कंसोलिडेशन) रहा था। पिछले कारोबारी सप्ताह में 'मारुबोजू' केंडलस्टिक पैटर्न बनाने के साथ इसने 7% बढ़त हासिल की और इन स्तरों के ऊपर निकल कर सप्ताह के शिखर के करीब बंद होने में कामयाब रहा। यह दर्शाता है कि टाइटन के शेयरों में खरीदारी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)