अमेरिकी बाजार में हरियाली, डॉव जोंस 230 अंक उछला

बुधवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि प्रशासन चीन के साथ व्यापार युद्ध के बजाय समझौते पर बात कर रहा है। इससे निवेशकों का ध्यान अमेरिका-चीन व्यापार तनाव से वित्तीय नतीजों की ओर चला गया।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 230.94 अंक या 0.96% की बढ़ोतरी के साथ 24,264.30 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 100.82 अंक या 1.45% की वृद्धि के साथ 7,042.11 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 30.24 अंक या 1.16% की मजबूती के साथ 2,644.69 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.22% की बढ़त के साथ 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)