कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को वाहन शेयरों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
आज रिलायंस इंड्स्ट्रीज से भी बाजार को सहारा मिला। हालाँकि रुपये में गिरावट के बीच दोनों प्रमुख सूचकांक अपने दैनिक ऊपरी स्तरों पर जमे नहीं रह सके। वहीं अमेरिका के चीन से आयात पर लागू होने जा रहे शुल्क की खबर से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता का माहौल है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,574.55 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,543.66 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,799.71 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 83.31 अंक या 0.23% की मजबूती के साथ 35,657.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,749.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,744.15 पर खुल कर 22.90 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,816.35 और निचला स्तर 10,735.05 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.46% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.86% की बढ़ोतरी हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में 16 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि इसके दो शेयर सपाट बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 4.25%, टाटा मोटर्स में 3.69%, बजाज ऑटो में 1.80%, टीसीएस में 1.68%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.59% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.19% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 1.28%, एनटीपीसी में 1.22%, एचडीएफसी में 1.11%, विप्रो में 0.75%, वेदांत में 0.72% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.59% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी के साथ 26 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)