सपाट बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।

अमेरिका द्वारा 200 अरब डॉलर के अतिरिक्त सामानों पर शुल्क लगाने की घोषणा से धातू शेयरों में कमजोरी आयी, जिससे टीसीएस और इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में आयी मजबूती का बाजार पर असर कम हो गया। वहीं महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति आँकड़ों से पहले डॉलर के मुकाबले रुपया बाजार बंदी के समय सपाट स्थिति में रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,239.62 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,299.26 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,362.30 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 26.31 अंक या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 36,265.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,947.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,956.40 पर खुल कर सपाट 10,948.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,976.65 और निचला स्तर 10,923.00 का रहा।
दूसरी तरफ आज छोटे-मंझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.33% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.49% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.50% नीचे फिसला।
बीएसई के 31 शेयरों में 10 शेयरों में मजबूती और 21 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 5.47%, बजाज ऑटो में 2.11%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.59%, इन्फोसिस में 1.37%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.03% और ऐक्सिस बैंक में 0.76% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोल इंडिया में 4.59%, वेदांत में 3.52%, टाटा मोटर्स में 2.74%, टाटा स्टील में 2.24%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.75%, और भारती एयरटेल में 1.69% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी के साथ 30 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)