बाजार में सकारात्मक हालात के बावजूद आज बीएसई (BSE) में भारती एयरटेल और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज सहित 70 से अधिक शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये।
आज शुरू से ही बाजार में मजबूती रही है, जिससे सेंसेक्स 36,747.87 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। 52 सप्ताह की तलहटी तक फिसलने वाले शेयरों में क्वालिटी, बीएसएल, एसपी ऐपेरल्स, डायना टी, बिन्नी मिल्स, हिल्टन मेटल, श्री अधिकारी, हनुंग टॉयज, एआरएसएस इन्फ्रा, शारदा प्लाईवुड, ग्लोबल ऑफशोर, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, फेडर्स इलेक्ट्रिक और मोजर बेयर शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)