रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

गुरुवार को बैंकिंग शेयरों के सहारे बाजार में मजबूती आयी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

आज सत्र के दौरान पहली बार सेंसेक्स 37,000 के पार गया, जबकि निफ्टी भी सर्वकालिक शिखर तक चढ़ा। बैंक शेयरों के अलावा आज वित्त, ऊर्जा और उपयोगिता शेयरों ने बाजार को लाभ पहुँचाया। आज रुपये में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,858.23 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,928.38 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,061.62 अंकों के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 126.41 अंक या 0.34% की मजबूती के साथ 36,984.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,132.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,132.95 पर खुल कर 35.30 अंक या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 11,167.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,185.85
और निचला स्तर 11,125.70 का रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मंझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.76% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.31% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.59% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.61% ऊपर चढ़े।
बीएसई के 31 शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5.62%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.08%, पावर ग्रिड में 4.04%, ओएनजीसी में 1.98%, ऐक्सिस बैंक में 1.84% और एनटीपीसी में 1.66% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से मारुति सुजुकी में 3.70%, यस बैंक में 3.61%, एशियन पेंट्स में 1.08%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.06%, टीसीएस में 0.81% और विप्रो में 0.76% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी के साथ 24 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)