मजबूत वैश्विक रुझानों से चढ़ा शेयर बाजार

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और बैंक शेयरों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती दर्ज की गयी।

आज सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़े। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती के साथ ही दूरसंचार, वित्त और धातू शेयरों में भी वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं एफएमसीजी, हेल्थकेयर और उपयोगिता शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा छोटे-मँझोले सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,556.16 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,714.70 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,805.25 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 135.73 अंक या 0.36% की मजबूती के साथ 37,691.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,360.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,401.50 पर खुल कर 26.30 अंक या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 11,387.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,427.65 और निचला स्तर 11,370.60 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.21% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.39% ऊपर चढ़े।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 3.86%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.36%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.33%, भारती एयरटेल में 3.07%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.72% और कोल इंडिया में 1.56% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 1.70%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.65%, सन फार्मा में 1.58%, टाटा मोटर्स में 1.57%, इंडसइंड बैंक में 1.05% और एशियन पेंट्स में 1.03% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)