मंगलवार को सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूने के बावजूद बैंक शेयरों में बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए।
हालाँकि शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में खरीदारी हुई थी। वहीं धातू और एफएमसीजी शेयरों में भी कमजोरी देखी गयी, जबकि आईटी तथा फार्मा शेयरों में खरीदारी हुई। रुपये में आयी कमजोरी से तकनीकी शेयरों ने भी सूचकांकों को सहारा दिया। उधर अधिकतर एशियाई बाजारों के साथ ही यूरोपीयन बाजारों में तेजी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,278.75 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,360.32 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,402.96 अंकों के नये सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 7.00 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 38,285.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,551.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,576.20 पर खुल कर 19.15 अंक या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 11,570.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,581.75 और निचला स्तर 11,539.60 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मँझोले बाजारों में आज अधिक खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.34% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.49% ऊपर चढ़े।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 ही शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 12 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 2.59%, ऐक्सिस बैंक में 1.92%, एनटीपीसी में 1.70%, सन फार्मा में 1.69%, विप्रो में 1.48% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.94% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 2.86%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.30%, वेदांत में 1.17%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.12%, भारती एयरटेल में 0.72% और यस बैंक में 0.72% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)