332 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11,600 के नीचे हुआ बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सत्र के आखरी घंटे में एफएमसीजी, ऑटो और बैंक शेयरों में तीखी बिकवाली के कारण बाजार में भारी गिरावट आयी।

साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया भी 71.06 के नये सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया। आज आईटी, ऊर्जा और इन्फ्रा शेयरों में कमजोरी ने भी सूचकांकों पर दबाव डाला।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,645.07 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,915.91 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,270.01 के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 332.55 अंक या 0.86% की कमजोरी के साथ 38,312.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,680.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,751.80 पर खुल कर 98.15 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,751.80 और निचला स्तर 11,567.40 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों की ही तरह छोटे-मँझोले बाजारों में बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.17% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.22% की गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 17 शेयरों में मजबूती और 33 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 10 शेयरों में मजबूती और 21 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से विप्रो में 2.49%, बजाज ऑटो में 0.68%, एचडीएफसी बैंक में 0.58%, सन फार्मा में 0.57%, कोल इंडिया में 0.47% और वेदांत में 0.44% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.58%, पावर ग्रिड में 2.92%, ऐक्सिस बैंक में 2.69%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.51%, आईटीसी में 2.01% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.00% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)