बाजार में लौटी हरियाली, 224 अंक चढ़ा सेंसेक्स

रुपये में वापसी के अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार में बढ़ोतरी हुई।

साथ ही फार्मा, ऊर्जा और इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी से सूचकांकों को सहारा मिला। आज घरेलू निवेशकों ने 176.95 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि विदेशी निवेशकों ने 383.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,018.31 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,161.85 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,320.96 अंकों के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 224.50 अंक या 0.59% की मजबूती के साथ 38,242.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,476.95 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,514.15 पर खुल कर 59.95 अंक या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,562.25 और निचला स्तर 11,436.05 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.31% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.46% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.42% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.63% ऊपर चढ़े।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.80%, पावर ग्रिड में 2.21%, कोल इंडिया में 2.05%, सन फार्मा में 2.00%, अदाणी पोर्ट्स में 1.70% और टाटा मोटर्स में 1.66% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 1.42%, मारुति सुजुकी में 1.33%, भारती एयरटेल में 0.83%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.45%, एशियन पेंट्स में 0.28% और इन्फोसिस में 0.25% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)