कमजोर रुपया और वित्तीय तथा एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली के कारण कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
आज ऑटो, बैंक, फार्मा और धातू शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। साथ ही वैश्विक बाजारों में कमजोरी से भी भारतीय सूचकांकों पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,389.82 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,348.39 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,882.83 के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 467.55 अंक या 1.22% की कमजोरी के साथ 37,922.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,589.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,570.25 पर खुल कर 151.00 अंक या 1.30% की गिरावट के साथ 11,438.10 पर रहा। आज निफ्टी का ऊपरी शिखर 11,573.00 और निचला स्तर 11,427.30 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.68% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.07% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.72% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.23% की गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 8 शेयरों में मजबूती और 42 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 04 शेयरों में मजबूती और 27 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 0.99%, विप्रो में 0.26%, यस बैंक में 0.09% और टीसीएस में 0.07% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 3.72%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.64%, वेदांत में 3.44%, इंडसइंड बैंक में 2.54%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.35% और एचडीएफसी में 2.14% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)