दोपहर बाद बाजार में तीखी बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी।
हालाँकि सुबह सकारात्मक शुरुआत के बाद पहले कुछ मिनटों में ही दोनों सूचकांकों ने सारी बढ़त खो दी थी, मगर अंतिम 2 घंटों में इनमें काफी कमजोरी देखी गयी। कई कारकों ने बाजार पर दबाव डाला, जिनमें कच्चे तेल के ऊँचे दाम, व्यापार युद्ध, कमजोर रुपया और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार बिकवाली शामिल है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,922.17 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,017.49 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,361.20 के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 509.04 अंक या 1.34% की कमजोरी के साथ 37,413.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,438.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,476.85 पर खुल कर 150.60 अंक या 1.32% की गिरावट के साथ 11,287.50 पर रहा। आज निफ्टी का ऊपरी शिखर 11,479.40 और निचला स्तर 11,274.00 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.36% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.37% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.34% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.54% की गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 06 शेयरों में मजबूती और 44 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 0.95%, एनटीपीसी में 0.36%, इन्फोसिस में 0.31%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स दोनों में 0.26% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 3.46%, पावर ग्रिड में 3.21%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.06%, टाटा मोटर्स में 3.03%, आईटीसी में 2.92% और भारती एयरटेल में 2.27% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)