बाजार में भारी गिरावट, 36,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स

कमजोर होते रुपये और बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली हुई।

आज डॉलर के मुकाबले रुपये ने पहली बार 73 के आँकड़े को पार किया। बीएसई के 19 में से 16 क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, टेलीकॉम, आईटी, तकनीकी और उपभोक्ता विवेकाधीन सामान और सेवाओं में 2% से ज्यादा गिरावट आयी। हालाँकि धातु, तेल-गैस और पूँजीगत वस्तु क्षेत्रों में बढ़त आयी। आज घरेलू निवेशकों ने 1,804.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 1,841.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,526.14 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,602.85 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,911.82 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 550.51 अंक या 1.51% की कमजोरी के साथ 35,975.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,008.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,982.70 पर खुल कर 150.05 अंक या 1.36% की कमजोरी के साथ 10,858.25 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,843.75 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे बाजारों में मजबूती आयी, जबकि मँझोले बाजार भी नीचे गिरे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.11% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.20% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.15% की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.47% की वृद्धि हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 36 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.79%, वेदांत में 3.09%, कोल इंडिया में 1.60%, ओएनजीसी में 1.45% और बजाज ऑटो में 0.16% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 6.66%, टीसीएस में 4.14%, ऐक्सिस बैंक में 3.91%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.36%, मारुति में 2.86% और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.24% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)