बाजार का निकला दम, 806 अंक टूटा सेंसेक्स

कच्चे तेल की कीमतें करीब 4 साल के शिखर पर पहुँच गयीं, जिसका भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

कच्चे तेल के 85 डॉलर प्रति बेरल पर पहुँचने और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच गुरुवार को भारतीय बाजार में भी जबरदस्त कमजोरी आयी। डॉलर के मुकाबले गिरता रुपया भी शेयर बाजार पर दबाव डाल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,975.63 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 35,820.53 पर खुला और भारी बिकवाली के कारण कारोबार के दौरान 35,022.12 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 806.47 अंक या 2.24% की कमजोरी के साथ 35,169.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,858.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,754.70 पर खुल कर 259.00 अंक या 2.39% की कमजोरी के साथ 10,599.25 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,547.25 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली हुई। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.93% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.07% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.04% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.20% की गिरावट आयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 4.07%, ऐक्सिस बैंक में 2.70%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.18%, यस बैंक में 1.08%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.52% और टाटा स्टील में 0.38% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 7.03%, हीरो मोटोकॉर्प में 5.45%, टीसीएस में 4.54%, अदाणी पोर्ट्स में 4.17%, ओएनजीसी में 3.74% और सन फार्मा में 3.70% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)