लगातार तीन सत्रों में गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
आज बीएसई पर ऊर्जा सूचकांक 4.38% और तेल-गैस सूचकांक 3.30% ऊपर चढ़ा। साथ ही बैंक, वाहन और दूरसंचार सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गजों ने भी सूचकांकों को सहारा दिया। हालाँकि रियल्टी, धातु, मूल सामग्री, पूँजीगत वस्तु, औद्योगिक, आईटी और तकनीकी शेयरों में कमजोरी आयी। साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों की हालत बेहद खराब रही।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,376.99 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,412.36 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,636.43 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 97.39 अंक या 0.28% की मजबूती के साथ 34,474.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,316.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,310.15 पर खुल कर 31.60 अंक या 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 10,348.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,398.35 और निचला स्तर 10,198.40 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिससे बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.99% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.01% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.50% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.39% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 7.08%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5.53%, हीरो मोटोकॉर्प में 5.14%, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.62%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.18% और एशियन पेंट्स में 2.99% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 10.78%, एचडीएफसी में 2.62%, विप्रो में 2.14%, ऐक्सिस बैंक में 2.10%, टाटा मोटर्स में 1.75% और टाटा स्टील में 1.71% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)