वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स और निफ्टी 7 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गये हैं। भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली ने सूचकांकों को नीचे धकेला। सेक्टरों की बात करें तो आईटी को छोड़ कर बाकी सभी लाल निशान में बंद हुए। आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,033.96 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 33,778.60 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,553.18 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 343.87 अंक या 1.01% की गिरावट के साथ 33,690.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,224.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,135.05 पर खुल कर 99.85 अंक या 0.98% की कमजोरी के साथ 10,124.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,079.30 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 937 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,569 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 131 शेयर सपाट रहे।
वहीं आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.98% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.63% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.29% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 35 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर सपाट रहा। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 08 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से विप्रो में 3.30%, कोल इंडिया में 1.66%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.41%, एशियन पेंट्स में 0.89%, पावर ग्रिड और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा दोनों में 0.16% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 6.60%, वेदांत में 3.47%, टाटा मोटर्स में 3.02%, अदाणी पोर्ट्स में 3.02%, यस बैंक में 2.77% और एचडीएफसी में 2.71% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)