मंगलवार को ऊर्जा शेयरों में गिरावट के बीच बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज ऊर्जा सेक्टर में 2.73%, तेल-गैस में 1.70% और धातु 1.21% की कमजोरी आयी। हालाँकि आईटी, टेक, पूँजीगत वस्तु, औद्योगिक और रियल्टी में मजबूती दर्ज की गयी। आज छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गयी। डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर स्थिति में है। उधर यूएस-चीन व्यापार तनाव को वैश्विक बाजारों में चिंता है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,067.40 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 34,068.92 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,176.36 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 176.27 अंक या 0.52% की मजबूती के साथ 33,891.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,250.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,239.40 पर खुल कर 52.45 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 10,198.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,175.35 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,480 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,079 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 150 शेयर सपाट रहे।
वहीं आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.91% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.94% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.69% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.45% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 12 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.00%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.90%, टीसीएस में 1.37%, टाटा मोटर्स में 1.11% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.85% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 3.50%, कोल इंडिया में 3.47%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.84%, सन फार्मा में 1.92%, पावर ग्रिड में 1.79% और आईटीसी में 1.60% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)