पीएसयू बैंक, ऊर्जा और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी से मंगलवार को लगातार को दूसरे दिन बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आज 2 बजे तक बाजार में उठापटक रही, मगर इसके बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों में अच्छी तेजी देखने को मिली। प्रमुख शेयरों में से इन्फोसिस, टीसीएस और भारत पेट्रोलियम ने बाजार को सहारा दिया। हालाँकि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच एशियाई मुद्राओं में गिरावट से भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,354.08 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,394.77 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,555.16 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 159.06 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 35,513.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,628.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,621.45 पर खुल कर 57.00 अंक या 0.54% की बढ़त के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,695.15 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,234 शेयरों में मजबूती के मुकाले 1,333 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 172 शेयर सपाट रहे।
आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.32% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.43% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.55% की वृद्धि के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.53%, टीसीएस में 2.29%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.61%, इंडसइंड बैंक में 1.29%, मारुति सुजुकी में 1.27% और एसबीआई में 1.17% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 3.34%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.12%, यस बैंक में 2.55%, विप्रो में 2.18%, बजाज ऑटो में 2.01% और भारती एयरटेल में 1.98% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)