सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में वृद्धि दर्ज की गयी।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन खपत, आईटी, धातु और पीएसयू बैंकों में खरीदारी से सहारा मिला। वहीं फार्मा शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। आज बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बाद साढ़े 10 बजे के करीब गिरावट आनी शुरू हो गयी, मगर सत्र के अंतिम आधे घंटे में हुई खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के 1 जनवरी 2019 से एक-दूसरे पर नये आयात शुल्क नहीं लगाने पर सहमत होने से एशियाई बाजारों में मजबूती आयी, जिसका भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,194.30 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,396.69 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,446.16 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 46.70 अंक या 0.13% की मामूली वृद्धि के साथ 36,241.00 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,876.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,930.70 पर खुल कर 7.00 अंक या 0.06% की बढ़त के साथ 10,883.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,941.20 का रहा। उधर बीएसई के कुल शेयरों में से 1,321 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,263 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 195 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले आज छोटे-मँझोले बाजारों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) दोनों में 0.46% की तेजी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.72% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.85% की वृद्धि हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 21 शेयरों में मजबूती और 10 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 4.92%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.12%, वेदांत में 3.70%, एनटीपीसी में 3.68%, भारती एयरटेल में 2.98% और अदाणी पोर्ट्स में 2.61% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 7.52%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.79%, आईटीसी में 1.14%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.02%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.02% और एशियन पेंट्स में 0.37% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)