नकारात्मक वैश्विक रुझानों और वित्तीय, वाहन तथा रियल्टी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से गुरुवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज ऊर्जा, दूरसंचार, बुनियादी वस्तुओं, आईटी, एफएमसीजी, औद्योगिक, तेल-गैस और तकनीकी शेयरों में भी गिरावट आयी। जानकारों के मुताबिक निवेशक 12 दिसंबर को आने वाले 5 राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर भी सतर्क हैं, जिन्हें 2019 के आम चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। उधर यूरीपोय और एशियाई बजारों में भी गिरावट देखी गयी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,884.41 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,694.25 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,266.76 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 572.28 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 35,312.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,782.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,718.15 पर खुल कर 181.75 अंक या 1.69% की भारी गिरावट के साथ 10,601.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,588.25 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 738 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,810 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 149 शेयर सपाट रहे।
आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी तीखी बिकवाली दिखी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.54% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.36% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.62% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.74% की कमजोरी आयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 04 शेयरों में मजबूती और 46 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में केवल 01 शेयर में मजबूती और शेष 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 1.57% की बढ़त के अलावा गिरने वाले शेयरों में से मारुति सुजुकी में 4.63%, टाटा मोटर्स में 4.02%, यस बैंक में 3.08%, अदाणी पोर्ट्स में 2.74%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.72% और भारती एयरटेल में 2.67% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)