कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली।
जबरदस्त गिरावट से सेंसेक्स 35,000 के नीचे बंद हुआ। नकारात्मक वैश्विक रुझानों और पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले आये एक्जिट पोल का बाजार पर काफी बुरा असर पड़ा। नतीजों से पहले आये एक्जिट पोल में कांग्रेस, भाजपा को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। साथ ही अनुमान यह भी हैं कि कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना सकती है।
बाजार में आज बैंक, वाहन, ऊर्जा, खपत और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 71.41 तक गिरा, जिसका निवेशकों पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,673.25 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,204.66 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,915.77 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 713.53 अंक या 2.00% की गिरावट के साथ 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,693.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,508.70 पर खुल कर 205.25 अंक या 1.92% की भारी गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,474.95 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 636 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,884 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 158 शेयर सपाट रहे।
आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी तीखी बिकवाली दिखी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) दोनों में 1.84% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.12% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.17% की कमजोरी आयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 05 शेयरों में मजबूती और 44 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में केवल 02 शेयर में मजबूती और शेष 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 0.76% और मारुति सुजुकी में 0.49% की बढ़त के अलावा गिरने वाले शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 6.56%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.95%, एशियन पेंट्स में 3.48%, टाटा मोटर्स में 3.45%, अदाणी पोर्ट्स में 3.41% और भारती एयरटेल में 3.16% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)