लगातार सातवें सत्र में बाजार में वृद्धि, 10,950 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

आज बाजार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट और बैंक, वाहन, खपत एवं इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी से काफी सहारा मिला। विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर खरीदारी से भी बाजार को फायदा हुआ है। नवंबर में एफआईआई ने 1.76 अरब डॉलर की खरीदारी की थी, जबकि दिसंबर में अब तक विदेशी निवेशकों की ओर से इक्विटी और डेब्ट में 67.7 करोड़ डॉलर की खरीदारी हो चुकी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,347.08 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,441.46 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,554.99 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 137.25 अंक या 0.38% की वृद्धि के साथ 36,484.33 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,908.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,930.55 पर खुल कर 58.60 अंक या 0.64% की बढ़त के साथ 10,967.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,985.15 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 19 शेयरों में मजबूती और 12 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स में 3.39%, ऐक्सिस बैंक में 3.18%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.68%, मारुति सुजुकी में 2.04%, भारती एयरटेल में 1.84% और आईटीसी में 1.76% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 2.10%, इंडसइंड बैंक में 1.70%, इन्फोसिस में 1.64%, टीसीएस में 1.03%, वेदांत में 0.96% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.89% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,642 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 981 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 160 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजार भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.50% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.09% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.29% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.27% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)