वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुआ।
हालाँकि दोनों प्रमुख सूचकांक दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुए। इससे पहले लगातार सात कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी दर्ज की गयी। बता दें कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल बैंक ने अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की, जिसके बाद अमेरिकी और एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भविष्य में भी दरों में वृद्धि के संकेत दिये हैं।
आज भारतीय बाजार में वाहन, इन्फ्रा और फार्मा शेयरों मे खरीदारी हुई, जबकि सरकारी बैंक, धातु, ऊर्जा, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,484.33 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,321.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,202.90 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 52.66 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 36,431.67 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,967.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,885.20 पर खुल कर 15.60 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 10,951.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने लाल निशान में ही 10,962.55 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.93%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.06%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.90%, एशियन पेंट्स में 1.78%, टाटा मोटर्स में 1.32% और सन फार्मा में 1.24% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 2.18%, विप्रो में 2.10%, वेदांत में 2.05%, भारती एयरटेल में 1.89%, मारुति सुजुकी में 1.35% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.19% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,226 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,356 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि आज प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजार हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.07% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.12% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.42% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)