मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, बैंक, इन्फ्रा शेयरों में हुई खरीदारी

बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जिनमें निफ्टी फिर से 10,700 के ऊपर पहुँच गया।

सर्वाधिक मजबूती ऑटो, बैंक और इन्फ्रा शेयरों में आयी, जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में तीखी बिकवाली देखने को मिली। हालाँकि नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण आज बाजार शुरुआत में दबाव में था। करीब सवा 1 बजे शुरू हुई खरीदारी के बाद 2 बजे के करीब सेंसेक्स हरे निशान में आ सका।
ब्रेंट क्रूड के 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल जाने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूत हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,470.15 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,443.16 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,711.26 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 179.79 अंक या 0.51% की वृद्धि के साथ 35,649.94 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,663.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,635.45 पर खुल कर 66.35 अंक या 0.62% की बढ़त के साथ 10,729.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,747.50 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 4.21%, एचडीएफसी में 2.00%, एचडीएफसी बैंक में 1.96%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.14%, बजाज ऑटो में 1.10% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.98% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 1.78%, यस बैंक में 1.48%, टीसीएस में 1.33%, एनटीपीसी में 0.92%, टाटा मोटर्स में 0.70% और इन्फोसिस में 0.59% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,098 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,459 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 158 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के उलट छोटे-मँझोले बाजार लाल निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.01% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.19% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.09% की कमजोरी और केवल निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.06% की हल्की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)