गुरुवार को अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में मजबूती दर्ज की गयी।
सत्र के अधिकांश हिस्से में कमजोर स्थिति में रहने के बाद बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। जानकारों का मानना है कि बुधवार को रिकॉर्ड उछाल के बाद कल भी तेजी की ही उम्मीद थी, जो आखिर में बाजार में देखी गयी।
बुधवार को व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा था कि फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जॉब 100% सुरक्षित है। उन्होंने ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन के संबंध में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प उनसे काफी खुश हैं।
हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा फेड और पॉवेल की आलोचना से वॉल स्ट्रीट को झटका लगा है। मगर बुधवार को केविन हैसेट के बयान से निवेशकों के लिए स्थिति थोड़ी साफ हो गयी, जिसका अमेरिकी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 260.37 अंक या 1.14% की बढ़ोतरी के साथ 23,138.82 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 25.13 अंक या 0.38% की मजबूती के साथ 6,579.49 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 21.13 अंक या 0.86% की तेजी के साथ 2,488.83 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 4.43% की भारी गिरावट के साथ 52.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)