साल 2018 के आखरी दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
एशियाई और यूरोपीय बाजारों से बाजार को मिले-जुले रुझान प्राप्त हुए। सुबह बाजार में मजबूत शुरुआत हुई थी, मगर करीब 11 बजे के बाद बाजार में बिकवाली देखी गयी। आज जिन सेक्टरों में खरीदारी देखी गयी, उनमें वाहन, धातु और फार्मा शामिल हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत के बाद कहा कि व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जानकारों का मानना है कि निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार पर निगाह बनाये हुए हैं, जिससे आगे वैश्विक बाजारों को सहारा या झटका लग सकता है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,076.72 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,239.19 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,285.46 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 8.38 अंक या 0.02% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 36,068.33 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,859.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,913.20 पर खुल कर 10,862.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,923.55
पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 27 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 15 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 1.59%, वेदांत में 1.48%, सन फार्मा में 1.42%, टाटा मोटर्स में 1.05%, इंडसइंड बैंक में 1.04% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.81% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 1.04%, ऐक्सिस बैंक में 0.87%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.78%, एनटीपीसी में 0.77%, कोल इंडिया में 0.66% और मारुति सुजुकी में 0.64% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,524 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,077 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 192 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मँझोले बाजार में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.51% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.69% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.77% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)