अमेरिकी बाजार में वृद्धि के बावजूद एशियाई बाजारों में जारी है गिरावट

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

कल अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़ोतरी से भी एशियाई बाजारों को कोई सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। चीन में हल्की बिक्री के कारण ऐप्पल ने अपनी अनुमानित आमदनी घटायी है, जिसे वैश्विक आर्थिक विकास में मंदी के संकेतों को बढ़ावा माना मिला है और शेयर बाजारों के लिए नकारात्मक खबर है।
भारतीय समय के अनुसार पौने 9 बजे के आस-पास जापान का निक्केई (Nikkei) 62.85 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 20,014.77 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 62.27 अंक या 0.25% की कमजोरी के साथ 25,068.08 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.34% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.65% की गिरावट दिख रही है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.04% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.33% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)