बाजार में जबरदस्त गिरावट, 10,700 के नीचे पहुँचा निफ्टी

एशियाई बाजारों में हुई बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन आयी गिरावट से गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

एशियाई मुद्राओं में गिरावट का रुपये पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। वहीं अगले सप्ताह से शुरू होने वाले कंपनियों के वित्तीय नतीजों से पहले निवेशक सतर्क हो गये हैं।
इसके अलावा वित्तीय, धातु और वाहन शेयरों में हुई बिकवाली का भी आज बाजार पर दबाव पड़ा। उधर अमेरिकी शेयर वायदा में भी गिरावट दिखी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,891.52 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,934.50 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,475.57 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 377.81 अंक या 1.05% की गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,792.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,796.80 पर खुल कर 120.25 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,661.25 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 08 शेयरों में मजबूती और 42 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक में 0.50%, बजाज ऑटो में 0.41%, एशियन पेंट्स में 0.32%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.19% और भारती एयरटेल में 0.11% की बढ़त हुई। वहीं गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.04%, ओएनजीसी में 2.98%, वेदांत में 2.64%, टाटा स्टील में 2.59%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.27% और एचडीएफसी में 2.18% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 957 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,619 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 150 शेयर सपाट रहे।
आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.03% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.58% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.83% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.82% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)