बैंक और वाहन शेयरों में खरीदारी के सहारे चढ़ा बाजार, निफ्टी 10,700 के ऊपर

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में हुई खरीदारी से बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट आयी थी। सकारात्मक वैश्विक रुझानों से भी बाजार को सहारा मिला। यूएस-चीन के बीच अगले हफ्ते नये सिरे से व्यापार वार्ता शुरू होने की खबर से अमेरिकी इक्विटी वायदा और यूरोपीय बाजार में बढ़ोतरी हुई। हालाँकि इन्फोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार में बढ़त सीमित रही।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,513.71 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,590.79 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,284.04 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,382.08 तक फिसला। आखिर में यह 181.39 अंक या 0.51% की वृद्धि के साथ 35,695.10 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,672.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,699.70 पर खुल कर 55.10 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 10,727.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,741.05 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.05%, भारती एयरटेल में 3.02%, टाटा मोटर्स में 2.74%, वेदांत में 2.66%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.22% और ऐक्सिस बैंक में 1.96% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एचसीएल टेक में 1.55%, टीसीएस में 1.19%, इन्फोसिस में 1.02%, इंडसइंड बैंक में 0.68%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.65% और सन फार्मा में 0.59% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,338 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,264 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 163 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजार भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.14% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.37% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)